Jabalpur News: सिहोरा के ज्वालामुखी मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

Jabalpur News: Theft in Jwalamukhi temple of Sihora, anger among villagers

Jabalpur News: सिहोरा के ज्वालामुखी मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिहोरा के सिद्ध स्थल ज्वाला मुखी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी का मुकुट, सोने की नथ और माला में गुही सोने की चार गुरिया चोर चोरी करके ले गए। चोरों मंदिर की दान पेटी का ताला उसमें रखे नगद रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया।

चोरी की इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है लोगों ने इसे पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम बताया है इसके पहले भी ज्वालामुखी क्षेत्र के घर में चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी शारदा प्रसाद गुप्ता रात में मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए सुबह 8:30 बजे जब भी मंदिर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ज्वाला माई मंदिर के गेट का ताला टूटा था। माता का चांदी का मुकुट गायब था इसके अलावा सोने की नथ, माता को माला में गुहे सोने के चार गुरिया के साथ दान पेटी का ताला टूटा था और उसमें रखे रुपए गायब थे।

चोरों ने ज्वाला माई मंदिर के अलावा प्रांगण में बने हनुमान मंदिर और दो अन्य मंदिरों के भी ताले तोड़े लेकिन मंदिर में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। मंदिर के पुजारी ने तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।